जय गोरक्षनाथ जय गोरक्ष सेना
आदरणीय समाज बंधुओं आदेश आदेश सादर प्रणाम🌹🌹 ♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦ आदरणीय समाज बंधुओं आपको यह जानकर अत्यंत हर्ष होगा राजस्थान में गोरक्ष सेना आगे बढ़ती हुई जा रही हैं और इसका प्रमाण हैं :::—– गोरक्ष सेना के तत्वावधान में राजस्थान का ही नहीं भारतवर्ष का प्रथम नाथ योगी समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन राजस्थान प्रदेश के जिलाशाखा सवाई माधोपुर के नेतृत्व में चौथ का बरवाड़ा जिला सवाई माधोपुर में सामुहिक विवाह सम्मेलन दिनांक 30 -04-2018 को आयोजित किया जा रहा हैं। जिसकी कार्यकारिणी पूर्व में घोषित की जा चुकी हैं। जिसकी आज गणेश निमंत्रण के साथ विधिवत शुरुआत कर दि गई हैं।आज गणेश निमंत्रण में सम्मेलन समिति के निम्न पदाधिकारी गणेश निमंत्रण में मौजूद रहे 🙏🙏🙏🌹🌹🌹🌹🙏🙏🙏 आचार्य श्रीमान चर्पट नाथ जी ग्राम झडकोन्द 🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁 श्रीमान जगदीश जी योगी अध्यापक ग्राम डिडवाडी सम्मेलन समिति संयोजक 🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀 श्रीमान हनुमान प्रसाद योगी ग्राम रतनपुरा सम्मेलन समिति अध्यक्ष 💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐 श्रीमान हरीश योगी ग्राम सूरवाल गोरक्ष सेना जिलाध्यक्ष 🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷 श्रीमान रामलाल नाथ जी ग्राम पावडेरा अखाड़ा निर्माण समिति अध्यक्ष व सम्मेलन समिति उपाध्यक्ष 🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸 श्री रामविलास योगी ग्राम गुणसीला सह कोषाध्यक्ष 🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀 श्री चौथमल योगी ग्राम बलरिया पंजीयन प्रभारी 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 योगी सुरेश बलडा ग्राम विजयपुरा गोरक्ष सेना जिला महामंत्री व सम्मेलन समिति मीडिया प्रभारी आदि मौजूद रहे। 🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼 सभी पदाधिकारियों ने भगवान विघ्नहरण कर्ता भगवान त्रिनेत्र गणेश जी महाराज एवं मां चौथ भवानी से प्राथर्ना की की यह सम्मेलन बिना किसी विघ्न के संम्पन् हो। ========================== अतः सभी समाज बंधुओं से निवेदन हैं कि अधिक से अधिक जोड़े व तन मन और धन से सहयोग प्रदान करने की कृपा करें।
नाथ योगी समाज का प्रथम सामूहिक विवाह सम्मेलन चौथ
गोरख सेना नाथ योगी समाज का प्रथम सामूहिक विवाह सम्मेलन चौथ का बरवाड़ा मैं अखिल भारतीय मीणा समाज धर्मशाला मैं दिनांक 30 अप्रैल 2018 को रखा गया आज दिनांक 21 मार्च 2018 को गोरख सेना के कार्यकर्ताओं ने रणथंबोर में विराजमान श्री श्री गजानंद गणेश रिद्धि सिद्धि के दाता को न्योता देकर गणेश जी गणेश जी महाराज की अद्भुत अखाड़ा चौथ का बरवाड़ा कार्यालय में स्थापना की और प्रचार प्रसार किया समाज के सभी बंधुओं से आग्रह है की कार्यालय चौथ का बरवाड़ा अद्भुत अखाड़ा में विवाह पंजीयन करवा सकते हैं पंजीयन
“ई मोदी कुछो नहीं करता है । अबकी बार bjp को वोट नहीं दूंगा।”😤 सच कहूँ तो मेरे से रहा नहीं गया , मैंने पूछा- “आप मोदी से क्या चाहते थे जो आपको नहीं मिला..?” साहब मेरे सवाल से अचकचा गए । अचकचा मतलब समझे ? अचकचा मतलब है असहज होना… साहब चुप…😷😷 फिर मैंने कहा- “उज्जवला योजना , दीनदयाल ज्योतिर्ग्राम योजना , जीएसटी , वन रैंक वन पेंशन , अटल पेंशन योजना , प्रधानमंत्री बीमा योजना , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ , शौचालय निर्माण , स्वच्छता अभियान , एक दिन में 30 किलोमीटर हाईवे बनना , दुनिया भर में भारत की धमक , मुद्रा योजना , स्टार्टअप योजना , प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान योजना और क्या चाहिए ?? साहब कहने लगे- “ये सब तो ठीक है लेकिन अपना काम धंधा तो चौपट है।” मैंने कहा- “खुल कर कहो न की अब = दो नम्बर के काम करने से डर लगता है, = कैश ट्रांजेक्शन करने में डर लगता है, = पारदर्शिता से डर लगता है, = कहीं बेनामी संपत्ति खरीदने में डर लगता है , = बैंक ट्रांजेक्शन ज्यादा हुआ तो = इन्कमटैक्स से डर लगता है , पैसा कमाओ करोड़ों में और टेक्स भरो सैकडों में…?? साहब चुप…😷😷 साहब के साथ बैठे लड़के ने कहा- ” भैया इतना सब तो ठीक है लेकिन मोदी बेकार आदमी है , करता धरता कुछ है नहीं, बस फेंकता बहुत है ।” मैंने लड़के से कहा- “अच्छा एक बात बताओ… 12 रुपया में दो लाख का दुर्घटना बीमा… मात्र 330 रु में दो लाख का जीवन बीमा हो रहा है , कराया या नहीं … ?” लड़का चुप..😷 मैंने कहा- “घर में जो शौचालय बनवाया उसका उपयोग करते हो ?” लड़का चुप ! “आयुष्मान योजना के बारे में सुना है ?” लड़का चुप…😷😷 . . . कुल मिलाकर साहब और उनके लड़के जैसे लोग कीचड़ में रहने के आदी हैं… अखिलेश की गुंडा सरकार… मायावती की जातिवादी सरकार… ममता की जेहादी सरकार… लालू की भ्रष्टाचारी सरकार… इन सबसे बढ़कर कांग्रेस की ‘हिंदू विरोधी’ सरकार में रहने की आदत इतनी जल्दी बदलने वाली नहीं है। सरकारी कर्मचारी इसलिए नाखुश है कि हराम की कमाई बन्द हो गई अब duty में काम करना पड़ रहा है । पैसे वाले इसलिए नाराज हैं कि ट्रांसपेरेंसी के चलते ब्लैकमनी संभालना मुश्किल है। मिडिल क्लास इसलिए नाराज है कि इतनी जल्दी सब काम क्यों हो रहा है। गरीब इसलिए नाराज है कि जब सब नाराज हैं, तो भैया हम भी नाराज हो लेते हैं…😅
8
Comments
Post a Comment