आखिरी चट्टान - मोहन राकेश

                    आखिरी चट्टान | ( मोहन राकेश )   परिचय - मोहन राकेश ( असली नाम मदनमोहन मुगलानी ) का जन्म अमृतसर में सन् 1925 में हुआ । उन्होंने पहले आरिएंटल कालेज , लाहौर से संस्कृत में एम . ए . किया और विभाजन के बाद जालन्धर आये । फिर पंजाब विश्वविद्यालय से एम . ए . किया । जीविकोपार्जन के लिए कुछ वर्षों अध्यापन कार्य किया , किन्तु लाहौर , मुम्बई , जालन्धर और दिल्ली में रहते हुए कहीं भी स्थायी रूप से नहीं रहे । इन्होंने कुछ समय तक ‘ सारिका ' पत्रिका का सम्पादन किया । ये ' नयी कहानी ' आन्दोलन के अग्रणी कथाकार माने जाते हैं । मोहन राकेश बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे । उन्होंने उपन्यास , नाटक , कहानी , निबन्ध एवं यात्रा - वृत्तान्त आदि सभी विधाओं पर लेखनी चलायी । इनका सन् 1972 में असमय निधन हुआ ।  आषाढ़ का सारा दिन ' , ' लहरों के राजहंस ' तथा ' आधे - अधूरे ' इनके चर्चित नाटक हैं , जो रंगमंच की दृष्टि से पूर्ण सफल हैं । ' अंधेरे बन्द कमरे ' , ' अन्तराल ' , ‘ न आने वाला कल ' उनके उपन्यास तथा ' इंसान के खण्डहर ' , ' नये बादल '...

कांग्रेस से जनता नाराज क्यो ??

1. क्योंकि हमें दिग्विजयसिंह का घटिया राज आज भी याद है 2. कांग्रेस केवल मुसलमानों की पार्टी है 3. कोई सरकारी कर्मचारी ऑन ड्यूटी नमाज़ पढ़ सकता है लेकिन सुबह सुबह जब वो ड्यूटी पर नहीं होता है वो शाखा में नहीं जा सकता है 4. इस देश का और हिंदुत्व का जितना नुकसान कांग्रेस ने किया उतना अंग्रेज़ों ने भी नहीं किया है। 5. कांग्रेस राम को काल्पनिक बताती है, राम मंदिर के फैसले में देरी चाहती है और आज उसका मूर्ख अध्यक्ष मंदिर मंदिर घूमने की नौटँकी करता है। 6. वर्तमान और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष जो कि माँ बेटे हैं, 5000 करोड़ के घोटाले में जमानत पर छूटे हुए आरोपी हैं 7. राहुल गांधी संसद में फ्रांस के राष्ट्रपति से मिलने जितना बड़ा झूठ बोलते हैं इसके बाद फ्रांस के राष्ट्रपति इसका खंडन करते हैं 8. 84 के दंगों में कांग्रेस ने सिखों का नरसंहार किया था 9. पाकिस्तान में जाकर कांग्रेसी नेता मोदी को हटाने की बात करते हैं 10. जीप घोटाले से लेकर तो 2G घोटाले तक जाने कितने खरब रुपये कांग्रेस ने इस देश की जनता के लूटे हैं 11. पिछले साढ़े चार सालों में देश में कहीं भी आतंकी हमला नहीं हुआ, जबकि कांग्रेस के समय में आये दिन होते रहते थे। 12. कांग्रेस राज में 26/11 जैसा हमला हुआ फिर दोगली कांग्रेस का अध्यक्ष कहता है कि आतंकी हमलों को रोका नहीं जा सकता है, जबकि मोदी ने रोककर दिखा दिया। 13. कश्मीर में इतने आतंकी कभी नहीं मारे गए, ज़ाहिर है कांग्रेस इनको पाल पोस रही थी। 14. राम मंदिर फैसले में देरी चाहते हैं लेकिन कपिल सिब्बल जैसे वकील आधी रात को सुप्रीम कोर्ट एक आतंकी की फाँसी रोकने के लिये खुलवाते हैं। 15. असहिष्णुता, अवॉर्ड वापसी, अख़लाक़, सबरीमाला जैसे मुद्दों पर कांग्रेस नीचता की हद पार करती है लेकिन बंगाल केरल में मारे जा रहे हिंदुओं पर कुछ नहीं बोलती है। 16. राहुल गांधी के ऐसे 5 गुण बताईये जिसके कारण उसको प्रधानमंत्री बनाया जा सकता है, कोई कांग्रेसी भी नहीं बता पायेगा। 17. शकल से मूर्ख दिखने वाला राहुल गांधी रॉफेल विमानों की रोज़ अलग अलग क़ीमत बताता है। 18. पी चिदंबरम आये दिन ज़मानत ले लेकर परेशान है। 19. कांग्रेस केवल मुफ्तखोरी की ही आदत डालना चाहती है। 20. झूठे वादे करना कांग्रेस और कांग्रेसियों की पहचान है। 21. 1970 में इंदिरा गाँधी ने नारा दिया था *गरीबी हटाओ* सारे कांग्रेसियों ने अपनी अपनी ग़रीबी दूर कर ली, देश की जनता को ग़रीब ही रखा। 22. जो कांग्रेस 60 सालों में सिर्फ अमेठी और रायबरेली का ही विकास नहीं कर पाई वो किसी प्रदेश या देश का विकास कैसे कर सकती है, आज वाराणसी जाकर देखो, कितना बदल गया सिर्फ साढ़े चार सालों में ही। काँग्रेस के अनगिनत कांड हैं, जिसे एक जनम में लिखा नहीं जा सकता है। *देश पर कलंक है कांग्रेस* कांग्रेस भगाओ, देश और प्रदेश बचाओ *कांग्रेस मुक्त भारत*

Comments

Popular posts from this blog

ईदगाह ( मुंशी प्रेमचन्द )

सच्ची_भक्ति एक पंडित थे, वे हमेशा घर-घर जाकर भागवत गीता का

गौरा ( रेखाचित्र ) महादेवी वर्मा