आखिरी चट्टान - मोहन राकेश

                    आखिरी चट्टान | ( मोहन राकेश )   परिचय - मोहन राकेश ( असली नाम मदनमोहन मुगलानी ) का जन्म अमृतसर में सन् 1925 में हुआ । उन्होंने पहले आरिएंटल कालेज , लाहौर से संस्कृत में एम . ए . किया और विभाजन के बाद जालन्धर आये । फिर पंजाब विश्वविद्यालय से एम . ए . किया । जीविकोपार्जन के लिए कुछ वर्षों अध्यापन कार्य किया , किन्तु लाहौर , मुम्बई , जालन्धर और दिल्ली में रहते हुए कहीं भी स्थायी रूप से नहीं रहे । इन्होंने कुछ समय तक ‘ सारिका ' पत्रिका का सम्पादन किया । ये ' नयी कहानी ' आन्दोलन के अग्रणी कथाकार माने जाते हैं । मोहन राकेश बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे । उन्होंने उपन्यास , नाटक , कहानी , निबन्ध एवं यात्रा - वृत्तान्त आदि सभी विधाओं पर लेखनी चलायी । इनका सन् 1972 में असमय निधन हुआ ।  आषाढ़ का सारा दिन ' , ' लहरों के राजहंस ' तथा ' आधे - अधूरे ' इनके चर्चित नाटक हैं , जो रंगमंच की दृष्टि से पूर्ण सफल हैं । ' अंधेरे बन्द कमरे ' , ' अन्तराल ' , ‘ न आने वाला कल ' उनके उपन्यास तथा ' इंसान के खण्डहर ' , ' नये बादल '...

हनुमान बेनीवाल की कॉल रिकॉर्डिंग का सच

 साथियों हनुमान बेनीवाल के नाम से जो कथित ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,,, वह बिल्कुल फर्जी है,,,
कांग्रेस आईटी सेल की उपज हैं वो ऑडियो,,,,,,,

इसमें हनुमान बेनीवाल का झूठा नाम लेकर अपशब्द बोले गए हैं,,,,, इसका हनुमान बेनीवाल ने भी खंडन कर दिया है,,,,,

जब से बेनीवाल ने जयपुर हुंकार रैली व नई पार्टी बनाने की घोषणा की है तब से दोनों राष्ट्रीय पार्टियां बौखला गई है,,,,,,, क्योंकि संपूर्ण राजस्थान में हनुमान बेनीवाल को जबरदस्त समर्थन मिल रहा है,,,,,

जयपुर की धरती पर हनुमान बेनीवाल के तूफानी जनसंपर्क से घबरा कर बेनीवाल को बदनाम करने के लिए कांग्रेस आईटी सेल ने कथित ऑडियो वायरल करवाया है,,, इस कथित फर्जी ऑडियो से हनुमान बेनीवाल का कोई संबंध नहीं है,,,,
जयपुर हुंकार रैली को असफल करवाने तथा हनुमान बेनीवाल को बदनाम करने के लिए यह ऑडियो आई टी सेल की एक साजिश है,,, इस पर किसी भी प्रकार का ध्यान नही देवें,, तथा मिशन 2018 व्यवस्था परिवर्तन के लिए निरंतर प्रयासरत रहें,,,,,,

हार से बौखलाई दोनों राष्ट्रीय पार्टियां चुनावी समय में इस प्रकार की कई साजिशें रचने का प्रयास ओर भी करेगी,,,,अतः सावधान रहें !मीडिया के बंधुओ से भी अपेक्षा है कि वो सत्यता को जाने बिना किसी प्रकार से ऑडियो से जुड़ी बात वायरल नही करेंगे

ऑडियो वायरल करने वाले पर टीम हनुमान बेनीवाल कानूनी कार्यवाही करवाएगी,,,,,,

#TeamHB #WithHB
: ऐसा सिक्का आपने पहले कभी नहीं देखा होगा

Comments

Popular posts from this blog

ईदगाह ( मुंशी प्रेमचन्द )

सच्ची_भक्ति एक पंडित थे, वे हमेशा घर-घर जाकर भागवत गीता का

गौरा ( रेखाचित्र ) महादेवी वर्मा