आखिरी चट्टान - मोहन राकेश

                    आखिरी चट्टान | ( मोहन राकेश )   परिचय - मोहन राकेश ( असली नाम मदनमोहन मुगलानी ) का जन्म अमृतसर में सन् 1925 में हुआ । उन्होंने पहले आरिएंटल कालेज , लाहौर से संस्कृत में एम . ए . किया और विभाजन के बाद जालन्धर आये । फिर पंजाब विश्वविद्यालय से एम . ए . किया । जीविकोपार्जन के लिए कुछ वर्षों अध्यापन कार्य किया , किन्तु लाहौर , मुम्बई , जालन्धर और दिल्ली में रहते हुए कहीं भी स्थायी रूप से नहीं रहे । इन्होंने कुछ समय तक ‘ सारिका ' पत्रिका का सम्पादन किया । ये ' नयी कहानी ' आन्दोलन के अग्रणी कथाकार माने जाते हैं । मोहन राकेश बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे । उन्होंने उपन्यास , नाटक , कहानी , निबन्ध एवं यात्रा - वृत्तान्त आदि सभी विधाओं पर लेखनी चलायी । इनका सन् 1972 में असमय निधन हुआ ।  आषाढ़ का सारा दिन ' , ' लहरों के राजहंस ' तथा ' आधे - अधूरे ' इनके चर्चित नाटक हैं , जो रंगमंच की दृष्टि से पूर्ण सफल हैं । ' अंधेरे बन्द कमरे ' , ' अन्तराल ' , ‘ न आने वाला कल ' उनके उपन्यास तथा ' इंसान के खण्डहर ' , ' नये बादल '

साइकिल ओर शराब मत छोड़ना

80 वर्षीय संकेत चेक-अप के लिए डॉक्टर के पास गया। डॉक्टर उसकी सेहत को देख कर हैरान हो जाता है और पूछता है, 'तुम्हारी इतनी अच्छी सेहत का राज़ क्या है?' संकेत, 'मैं पंजाबी हूं सूरज उगने से पहले उठता हूं और साइकलिंग करने निकल जाता हूं फिर वाइन के दो गलास पीता हूं....' और यही मेरी सेहत का राज़ है। डॉक्टर, 'ठीक है ....तुम 80 बरस के हो, मुझे यह बताओ जब तुम्हारे पिता की मृत्यु हुई तो वो कितने बरस के थे? 'मेरे पिता की मृत्यु किसने कहा?' डॉक्टर हैरान होकर। 'तुम्हारा मतलब है कि तुम 80 बरस के हो और तुम्हारे पिता अभी भी जिंदा हैं। उनकी क्या उम्र है?' संकेत, 'वह 102 साल के हैं और आज भी सुबह मेरे साथ साइकिल चलाने गए थे और दो गलास वाइन पीए थे। डाक्टर, यह तो बहुत अच्छा है। इसका मतलब है लम्बी आयु तुम्हारी फैमिली के जीन्स् में है। तो तुम्हारे दादा की उम्र कितनी थी जब वो मरे। संकेत, किसने कहा मेरे दादा मर गए हैं? डॉक्टर परेशान, 'तुम्हारा मतलब है कि तुम 80 वर्ष के हो और तुम्हारे दादा भी अभी जीवित हैं? बहुत खूब !! उनकी क्या उम्र है?' संता, 'वह 123 बरस के हैं।' अब डाक्टर हैरान परेशान, 'तो, मुझे लगता है कि उसने भी आज सुबह तुम्हारे साथ साइकल चलाया होगा और वाइन ली होगी?' 'नहीं, दादा आज सुबह नहीं जा सके क्योंकि वह आज शादी कर रहे हैं।' डॉक्टर पागल होने की कगार पर, 'शादी? 123 बरस उम्र में वह शादी क्यों करना चाहेंगे? 'किसने कहा कि वह शादी करना चाहते है .... उन्हे तो जबरन करनी पड़ रही है !!!!!! डाक्टर, वो क्यों? लड़की प्रेग्नेंट हो गई है!! शिक्षा : साइकल चलाना और वाइन पीना कभी मत छोड़ें। 😁😆😃😅😄

Comments

Popular posts from this blog

गौरा ( रेखाचित्र ) महादेवी वर्मा

एक अद्भुत अपूर्व स्वप्न

यात्रा और भ्रमण (गोविंद लाल)