आखिरी चट्टान - मोहन राकेश

                    आखिरी चट्टान | ( मोहन राकेश )   परिचय - मोहन राकेश ( असली नाम मदनमोहन मुगलानी ) का जन्म अमृतसर में सन् 1925 में हुआ । उन्होंने पहले आरिएंटल कालेज , लाहौर से संस्कृत में एम . ए . किया और विभाजन के बाद जालन्धर आये । फिर पंजाब विश्वविद्यालय से एम . ए . किया । जीविकोपार्जन के लिए कुछ वर्षों अध्यापन कार्य किया , किन्तु लाहौर , मुम्बई , जालन्धर और दिल्ली में रहते हुए कहीं भी स्थायी रूप से नहीं रहे । इन्होंने कुछ समय तक ‘ सारिका ' पत्रिका का सम्पादन किया । ये ' नयी कहानी ' आन्दोलन के अग्रणी कथाकार माने जाते हैं । मोहन राकेश बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे । उन्होंने उपन्यास , नाटक , कहानी , निबन्ध एवं यात्रा - वृत्तान्त आदि सभी विधाओं पर लेखनी चलायी । इनका सन् 1972 में असमय निधन हुआ ।  आषाढ़ का सारा दिन ' , ' लहरों के राजहंस ' तथा ' आधे - अधूरे ' इनके चर्चित नाटक हैं , जो रंगमंच की दृष्टि से पूर्ण सफल हैं । ' अंधेरे बन्द कमरे ' , ' अन्तराल ' , ‘ न आने वाला कल ' उनके उपन्यास तथा ' इंसान के खण्डहर ' , ' नये बादल '

पहनावा : संस्कृति और पहचान

पहनावा और हमारी पहचान...! तन्वी को सब्जी मंडी जाना था। उसने जूट का बैग लिया और सड़क के किनारे-किनारे सब्जी मंडी की ओर चल दी। तभी पीछे से एक ऑटो वाले ने आवाज़ दी - ''कहाँ जायेंगी माता जी ?'' तन्वी ने ''नहीं भैय्या'' कहा, तो ऑटो वाला आगे निकल गया। अगले दिन तन्वी अपनी बिटिया मानवी को स्कूल बस में बैठाकर घर लौट रही थी, तभी पीछे से एक ऑटो वाले ने आवाज़ दी - ''बहन जी मोहपुरी ही जाना है क्या ?'' तन्वी ने मना कर दिया। पास से गुजरते उस ऑटो वाले को देख कर तन्वी पहचान गयी, कि ये कल वाला ही ऑटो वाला था। आज तन्वी को अपनी सहेली के घर जाना था। वह सड़क किनारे खड़ी होकर ऑटो का इंतजार करने लगी। तभी एक ऑटो आकर रुकी - ''कहाँ चलेंगी मैडम ?'' तन्वी ने देखा, ये वो ही ऑटोवाला है, जो कई बार इधर से गुजरते हुए, उससे पूछता रहता है, चलने के लिए। तन्वी बोली - मधुबन कॉलोनी है ना सिविल लाइन्स में वहीँ जाना है, चलोगे ? ऑटोवाला मुस्कुराते हुए बोला - चलेंगें क्यों नहीं मैडम ? आ जाइये। ऑटो वाले के ये कहते ही तन्वी ऑटो में बैठ गयी। ऑटो स्टार्ट होते ही तन्वी अपनी जिज्ञासा वश उस ऑटोवाले से पूछ ही बैठी - भैय्या एक बात बतायेंगें ? दो-तीन दिन पहले आप मुझे माता जी कह कर चलने के लिए पूछ रहे थे, कल बहन जी और आज मैडम ! ऐसा क्यूँ ? ऑटोवाला हँसते हुए बोला - सच बताऊँ। आप जो भी समझेँ, पर किसी का भी पहनावा, हमारी सोच पर असर डालता है -- ● आप दो-तीन दिन पहले साड़ी में थी, तो एका-एक मन में आदर के भाव जगे, क्योंकि मेरी माँ हमेशा साड़ी ही पहनती है। इसीलिए मुंह से खुद ही ''माता जी'' निकल गया। ● कल आप सलवार-कुर्ते में थीँ, जो मेरी बहन भी पहनती है। इसीलिए आपके प्रति स्नेह का भाव जगा और मैंने ''बहन जी'' कह कर आपको आवाज़ दे दी। ● आज आप जींस-टॉप में हैं, और इन कपड़ोँ मेँ कम से कम माँ या बहन के भाव तो नहीँ जागते, इसीलिए मैंने आपको "मैडम" कह कर बुलाया..! सीख -- संस्कार हित मे पहनावा पर विशेष ध्यान देवें।

Comments

Popular posts from this blog

गौरा ( रेखाचित्र ) महादेवी वर्मा

एक अद्भुत अपूर्व स्वप्न

यात्रा और भ्रमण (गोविंद लाल)